सुरक्षा दायित्व के हस्तांतरण के बीच काबुल में विस्फोट

सुरक्षा दायित्व के हस्तांतरण के बीच काबुल में विस्फोट

काबुल : अफगानिस्तान से गठबंधन सेना की ओर से सुरक्षा जिम्मेदारियां राष्ट्रीय सेना एवं पुलिस को सौंपे जाने के बीच आज राजधानी काबुल में जोरदार बम विस्फोट हुआ। काबुल के पुलिस उप प्रमुख मोहम्मद दाउद अमीन ने बताया कि विस्फोट पुल-ए-सुर्ख इलाके में अफगान स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग के कार्यालय के निकट हुआ।

असदुल्ला नामक एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि हजारा समुदाय के नेता और देश के द्वितीय उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोहकिक के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया।

उन्होंने कहा कि विस्फोट में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हतातहों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

उधर, आज गठबंधन सेना की ओर से अफगान सुरक्षा बलों के हाथों में देश की सुरक्षा की जिम्मेरारी सौंपी गई। इस मौके पर नाटो प्रमुख एंदर्स फॉग रासमुसेन और अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 13:38

comments powered by Disqus