Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 09:41
वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि भारत-अमेरिका सुरक्षा वार्ता से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिली है और यह इस बात का परिचायक है कि दोनों देशों के बीच रिश्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है।
दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया मामले के उप सहायक रक्षा मंत्री रॉबर्ट श्येर ने कहा, ‘सुरक्षा वार्ता से संबंध को मजबूती मिली है। दोनों देशों के बीच वास्तविक सकारात्मक भावनाएं हैं और रिश्ते को सही दिशा में ले जाने की अकांक्षा है।’ बीते 21-22 फरवरी को दिल्ली में रक्षा नीति समूह की बैठक हुई थी। इसका हवाला देते हुए श्येर ने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्ता सबसे महत्वपूर्ण रिश्तों में एक है।
उन्होंने कहा, ‘हम भारत के साथ दीर्घकालीन रणनीतिक साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हमारा मानना है कि हम दोनों मिलकर क्षेत्र के हित में और स्थिरता एवं समृद्धि के लिए काम कर सकते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 15:11