Last Updated: Monday, April 30, 2012, 17:52
यंगून : म्यांमार में विपक्ष की नेता आंग सान सू ची ने मंगलवार को कहा कि वह और उनकी विपक्षी पार्टी के अन्य सांसद बुधवार को संसद जा कर शपथ लेंगे, हालांकि उन्होंने अपनी आपत्ति वापस लेने से इंकार किया। उन्होंने यांगून स्थित अपनी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, कि हम पीछे नहीं हट रहे, बल्कि हम सिर्फ लोगों की आकांक्षाओं के कारण मान रहे हैं।
गौरतलब है कि एक अप्रैल को हुए उपचुनाव में संसदीय सीट जीतने के बाद सू ची और उनकी पार्टी शपथ लेने के दौरान ‘संविधान की रक्षा’ करने के वाक्य का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह संविधान सैन्य शासन के दौरान बनाया गया है और इस कारण इसमें संशोधन होना चाहिए। ये लोग ‘रक्षा’ की जगह ‘सम्मान’ शब्द का इस्तेमाल करने की मांग कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 23:22