Last Updated: Monday, April 23, 2012, 16:37
नायप्यीदाव : म्यांमार की संसद का सत्र आज शुरू होते ही सरकार और देश में लोकतंत्र की अगुआई करने वाली आंग सान सू ची के बीच उस समय तनाव नजर आने लगा, जब सू ची ने संसद में कोई स्थान लेने से इनकार कर दिया।
राष्ट्रपति थेन सीन ने देश में लोकतंत्रीकरण से पीछे हटने से इंकार किया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि शपथ लेने या नहीं लेने का निर्णय सू ची का होगा। इस महीने हुए उपचुनाव में संसदीय सीट जीतने वाली सू ची की पार्टी ने सेना की ओर से बनाए गए संविधान को ‘संरक्षण’ देने के विरोध में शपथ लेने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि देश में सेना का प्रत्यक्ष शासन खत्म होने के बाद यूरोपीय संघ के देश म्यांमा पर लगे ज्यादातर प्रतिबंधों को एक साल के लिए खत्म करने वाले हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 22:07