Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 17:20
यांगून : म्यामां की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची दो दशक से अधिक समय में पहली बार अगले हफ्ते विदेश यात्रा पर बैंकाक जाएंगी जहां वह एक आर्थिक सम्मेलन में शिरकत करेंगी। यह देश में राजनीतिक बदलाव का संकेत है।
नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के प्रवक्ता न्यान विन ने जानकारी दी, ‘वह (सू ची) थाईलैन्ड में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम (पूर्वी एशिया पर) में भाग लेंगी।’ सम्मेलन 30 मई से एक जून तक यहां एक आलीशान होटल में होगा जिसमें वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और व्यावसायिक नेता भाग लेंगे।
एक सरकारी अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करते हुए बताया कि म्यामां के राष्ट्रपति थीन सीन भी उसमें भाग लेंगे। सू ची की योजना यूरोप जाने की भी है जहां वह 14 जून को जिनेवा में लेबर आर्गेनाइजेशन कांफ्रेस में भाग लेंगी। उसके बाद वह नोबल शांति पुरस्कार ग्रहण करने के लिए 16 जून को ओस्लो में होंगी जो उन्हें 1991 में दिया गया था।
सू ची की योजना ब्रिटेन जाने की भी है जहां वह अपने पति ब्रिटिश नागरिक मिशेल एरिस के साथ कई साल रहीं। एरिस की 1999 में मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 17:20