सेक्स रैकेट के चंगुल में फंसी ब्रिटिश लड़की, 90 लोगों ने बनाया हवस का शिकार--British girl raped by 90 men over weekend

सेक्स रैकेट के चंगुल में फंसी ब्रिटिश लड़की, 90 लोगों ने बनाया हवस का शिकार

सेक्स रैकेट के चंगुल में फंसी ब्रिटिश लड़की, 90 लोगों ने बनाया हवस का शिकारलंदन: ब्रिटेन में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से 90 लोगों ने बलात्कार किया। यह एक दिलदहला देने वाली घटना है। 16 साल की उस लड़की ने कहा, यह बहुत गहरा आघात जैसा है। लड़की कथित रूप से सेक्स रैकेट के चंगुल में फंस चुकी थी।

डेली एक्सप्रेस के अनुसार, वह असहाय लड़की गंभीर परिस्थितियों में बलात्कारियों के द्वारा पकड़ी गई। ब्रिटेन में यौन शोषण और आजकल के गुलामी व्यवस्था को सेंटर फोर सोशल जस्टिस ने इस करतूत के जरिये उजागर किया है। इस ग्रुप के चेयरमैन एंड्रयू वालिस ने इस रिपोर्ट को जारी किया है। उन्होंने कहा, अब वह लड़की सुरक्षित है।

सीएसजे के वर्क और पेंशन सेक्रेटरी इयान डुनकन स्मिथ ने कहा, पिछले साल ब्रिटेन में इस तरह के 1000 पीड़ितो का पता चला। जिसमें ज्यादातर बच्चियां हैं। अधिकांश को वेश्यावृति, अपराध और घरों में काम करने के लिए मजबूर किया गया है।

First Published: Monday, March 11, 2013, 20:05

comments powered by Disqus