Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 22:06
बीजिंग : चीन में 40 फीसदी से ज्यादा महिलाओं का कहना है कि वे अपनी सेक्स लाइफ से संतुष्ट नहीं हैं। करीब 60 फीसदी महिलाओं का कहना है कि वे अनियोजित गर्भधारण को लेकर चिंतित रहती हैं। आज जारी किए गए एक सर्वे में कहा गया कि महिलाओं का मानना है कि आदर्श यौन संबंध उनके पार्टनर के साथ संबंधों को बेहतर करने में बड़ी मदद कर सकता है।
चाइना पॉपुलेशन कम्युनिकेशन सेंटर ने नेशनल पॉपुलेशन एंड फैमिली प्लानिंग कमीशन के तहत यह सर्वेक्षण कराया जिसमें 3000 महिलाओं की राय ली गई। सर्वेक्षण में कहा गया कि 57.6 फीसदी महिलाएं अपने पार्टनर से यौन भावनाओं को लेकर बात करना नहीं चाहेंगी और 70 फीसदी महिलाओं ने परोक्ष रूप से यौन शिक्षा की जानकारी पाई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 22:06