सेक्स स्कैंडल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई सेना - Zee News हिंदी

सेक्स स्कैंडल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई सेना

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई सेना में एक बार फिर सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आया है और सैन्यकर्मियों पर यौन दुर्व्यवहार, बाल यौन, बलात्कार, नशीले पदार्थों का प्रयोग जैसे आरोप लगाए गए हैं।

 

चैनल-7 न्यूज द्वारा हासिल दस्तावेजों में ऑस्ट्रेलिया के सैन्य बलों में अक्सर अनुशासन भंग किए जाने का जिक्र किया गया है। चैनल ने कहा कि पिछले साल 100 से अधिक मामले सामने आए जिनमें हथियारों का दुरुपयोग, यौन दुर्व्यवहार आदि शामिल हैं। नौसेना में ऐसे मामले विशेष रूप से सामने आए और चार युद्धपोतों पर गलत आचरण के आरोपों की जांच की जा रही है। कुछ मामलों की जांच पुलिस को भी सौंप दी गई है।

 

सात महीने पहले भी एक महिला नाविक द्वारा अपने सहकर्मियों पर ऐसे आरोप लगाए गए थे। रक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा में चूक या गलत आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 18:07

comments powered by Disqus