सेटेलाइट करेगा अब पृथ्वी के जंगलों की निगरानी!

सेटेलाइट करेगा अब पृथ्वी के जंगलों की निगरानी!

लंदन : यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ईएसए) वर्ष 2020 में पृथ्वी की निगरानी के लिए एक नए किस्म का सेटेलाइट छोड़ने जा रही है जिसके जरिए दुनिया के सर्वाधिक मूल्यवान प्राकृतिक संसाधनों यानी जंगलों का मानचित्रीकरण किया जाएगा।

ईएसए के ‘अर्थ ऑब्जर्वेशन प्रोग्राम बोर्ड’ ने ‘बायोमास’ का चयन किया है जो सातवां अर्थ एक्सप्लोरर मिशन होगा। इस नए प्रकार के सेटेलाइट का काम धरती के जंगलों की स्थिति का पता लगाना है। ईएसए ने एक बयान में बताया कि बायोमास मिशन की अवधारणा पृथ्वी को समझने के लिए विकसित किए गए सेटेलाइटों की श्रृंखला का ही अगला कदम है। यह सेटेलाइट धरती के जंगलों के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करेगा। ये सूचनाएं धरती के कार्बन चक्र तथा जलवायु परिवर्तन में वनों की भूमिका को समझने में काम आएंगी।

ईएसए के अर्थ ऑब्जर्वेशन प्रोग्राम के निदेशक वोल्कर लीबिग ने कहा, ‘बायोमास अर्थ एक्सप्लोरर सेटेलाइट श्रृंखला में एक नया संस्करण है।’ पृथ्वी को समझने के लिए तीन मिशन पहले ही कक्षा में सक्रिय हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 17:53

comments powered by Disqus