सेना की निगरानी में चुनाव चाहते हैं मुशर्रफ

सेना की निगरानी में चुनाव चाहते हैं मुशर्रफ

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ का कहना है कि देश में होने वाला अगला आम चुनाव कार्यवाहक सरकार की नहीं, बल्कि सेना की निगरानी में होना चाहिए।

फिलहाल स्व-निर्वासित जीवन बिता रहे मुशर्रफ ने कहा, अगला आम चुनाव सेना की निगरानी में होना चाहिए ताकि पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। वीडियो लिंक के जरिए अपनी पार्टी ‘ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग’ के समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी आह्वान किया कि पाकिस्तान को संकट से बाहर निकालने के लिए बिना किसी देरी के चुनाव कराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव ही एकमात्र रास्ता है, जिसके जरिए पाकिस्तान को परेशानियों से बाहर निकाला जा सके।
मुशर्रफ ने कहा कि लोग उनके शासन को याद कर रहे हैं, जब बिजली की कटौती नहीं होती थी और जीवन यापन का खर्च भी इतना ज्यादा नहीं था।

उन्होंने कहा कि वह अगले चुनाव से पहले पाकिस्तान लौट आएंगे। पाकिस्तान में आम चुनाव मार्च, 2013 में होना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 14:14

comments powered by Disqus