Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 04:02
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने सरकार और न्यायपालिका के बीच गतिरोध पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश का विकास और कल्याण देश के संस्थानों के अपनी सीमा के भीतर काम करने पर निर्भर करता है।
कयानी ने सेना के योम-ए-शहादा (शहीद दिवस) के अवसर पर कहा कि देश का संविधान राष्ट्रीय संस्थानों के दायित्वों और कार्यों को परिभाषित करता है और यह उन पर लागू होता है कि संवैधानिक सीमाओं में रहकर अपने कर्तव्यों को निभाएं।
उन्होंने कहा कि सेना लोकतांत्रिक व्यवस्था और इसकी निरंतरता में यकीन रखती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 09:32