सेलिब्रेटी पत्रिका में छपेंगी केट की टॉपलेस तस्वीरें

सेलिब्रेटी पत्रिका में छपेंगी केट की टॉपलेस तस्वीरें

सेलिब्रेटी पत्रिका में छपेंगी केट की टॉपलेस तस्वीरेंलंदन : प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी डचेस ऑफ कैम्ब्रिज केट आज दक्षिण-पूर्व एशिया और दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में अपनी छुट्टियां बिताकर आज वापस लौटे हैं और दूसरी ओर डेनमार्क की सेलिब्रेटी पत्रिका ने घोषणा की है कि वह अपने कल के संस्करण में केट की टॉपलेस तस्वीरें प्रकाशित करेगी।


डेनमार्क की साप्ताहिक पत्रिका ‘से ओग होर’ ने कहा है कि फ्रांस में एक निजी अवकाश के दौरान ली गई केट मिडलेटन की तस्वीरों को वह अपने संस्करण में 16 पन्नों में प्रकाशित करेगा।

प्रधान संपादक किम हेनिगसेन ने कहा कि तस्वीरें डेनमार्क को दिखाएंगी कि ‘आखिर वह तस्वीरें हैं क्या।’ प्रकाशन की वेबसाइट ने आज लिखा है, से ओग होर ने डेनमार्क में विशेष तौर पर टॉपलेस कैम्ब्रिज केट की तस्वीरें हासिल की हैं। कल हम पूरे 16 पन्नों में इंग्लैंड की भविष्य की महारानी की मसालेदार तस्वीरें प्रकाशित करेंगे। तस्वीरों में केट फ्रांस में टॉपलेस होकर सनबाथ ले रही हैं।

फ्रांस में एक प्रकाशन ने इन तस्वीरों को प्रकाशित की थी, जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पेरिस की एक अदालत ने उन्हें दोबारा छापने और तस्वीरें 24 घंटे के भीतर शाही जोड़े को वापस करने का आदेश दिया है। ब्रिटेन में अभी तक यह तस्वीरें किसी ने प्रकाशित नहीं की हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 20:23

comments powered by Disqus