सैंडी की भेंट चढ़ा ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ का जहाज

सैंडी की भेंट चढ़ा ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ का जहाज

सैंडी की भेंट चढ़ा ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ का जहाजवाशिंगटन : ‘पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन: डेड मैन चेस्ट’ जैसी हालीवुड फिल्मों में दिखा प्रसिद्ध जहाज एचएमएस बाउंटी अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना तट पर आये भीषण तूफान सैंडी से उठी विशाल लहरों की भेंट चढ़ गया है। तटरक्षक के वाइस एडमिरल राबर्ट पार्कर ने कहा कि प्रारंभ में जहाज पर सवार 16 में से 13 लोगों को सुरक्षित तरीके से बचाया जा सका। बचे हुये तीन लोगों में एक ही रबर की नौका पर जा सका।

सीएनएन ने तट रक्षक के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट माइक पैटर्सन के हवाले से कहा कि बाउंटी के लंबे समय से कैप्टन रहे रॉबिन वालब्रिज कल रात तक लापता थे। दूसरे व्यक्ति क्लाउडिन क्रिस्टिअन का शव कल शाम मिला। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 21:16

comments powered by Disqus