सैंडी पीड़ित राज्यों को मदद की ओबामा की गारंटी

सैंडी पीड़ित राज्यों को मदद की ओबामा की गारंटी

सैंडी पीड़ित राज्यों को मदद की ओबामा की गारंटीवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चक्रवाती तूफान सैंडी से पीड़ित राज्यों को सभी आवश्यक मदद देने की शनिवार को गारंटी दी। इस तूफान के कारण कम से कम 100 लोग मारे गए और पूर्वी तट पर व्यापक तबाही हुई है। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, ओबामा ने संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी की बैठक में हिस्सा लिया और स्वीकार किया कि हमें यह सुनिश्चित कराने के लिए अभी काफी कुछ करना है कि न्यूजर्सी, कनेक्टिकट, न्यूयार्क और आसपास के कुछ इलाकों के लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी की जाएं और हम वापस सामान्य स्थित बहाल कर लें।

ओबामा ने कहा कि प्रभावित इलाकों में विद्युत बहाल करने, पानी निकालने, पीड़ितों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने और जरूरत पर प्रतिक्रिया के लिए नेशनल गार्ड की तैनाती जैसे कदम पहले ही उठाए जा चुके हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय सबसे जरूरी काम यथासम्भव जल्द से जल्द विद्युत बहाल करने का है। सैंडी के कारण 15 राज्यों में 82 लाख से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई थी, लेकिन बिजली विभाग से प्राप्त ताजा आंकड़े के अनुसार शुक्रवार तक 48 लाख उपभोक्ताओं की बिजली बहाल हो गई थी।

ओबामा ने कहा कि इस सप्ताह कम तापान के कारण तूफान के दौरान शिविरों में गए लोगों को अस्थायी घरों में स्थानांतरित करने के लिए एक अभियान शुरू किया गया, ताकि वे अपेक्षाकृत थोड़ा सहज महसूस कर सकें। व्हाइट हाउस ने कहा है कि ओबामा ने शनिवार को एक आपदा घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर भी किये। यह आपदा घोषणा पत्र तूफान सैंडी के कारण इस सप्ताह तेज हवाओं व बाढ़ से प्रभावित रोड द्वीप के इलाकों के लिए है।

ज्ञात हो कि पिछले सोमवार को न्यूजर्सी में अटलांटिक शहर के दक्षिण में तूफान सैंडी ने दस्तक दी थी। तूफान के कारण 137 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं और इसमें अमेरिका के पूर्वी तट पर 100 से अधिक लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 4, 2012, 11:34

comments powered by Disqus