सैकड़ों तैराक ने न्यूड होकर की तैराकी

सैकड़ों तैराक ने न्यूड होकर की तैराकी

लंदन : सैकड़ों ब्रिटिश तैराकों ने कल उत्तर सागर में नग्न होकर तैराकी की, लेकिन सहभागियों की संख्या कम होने के चलते वे विश्व कीर्तिमान बनाने में नाकाम रहे। आयोजकों ने बताया कि कल सूर्योदय के समय लगभग 200 लोगों ने नार्दम्बरलैंड में स्थित ड्रूरिज खाड़ी में तैराकी शुरू की। उत्तर सागर का पानी काफी ठंडा था और पानी का तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस था।

इस तैराकी के आयोजक जैक्लीन हिजिनसन (34) ने बताया कि इस धर्मार्थ कार्यक्रम से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े समूह के लिए हजारों पाउंड जुटा लिए गए, लेकिन तैराकों की संख्या कम होने की वजह से विश्व कीर्तिमान नहीं बन सका।

हिजिनसन ने बताया कि लोग ‘धर्मार्थ कार्य के लिए धन जुटाने और कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिए नग्न होकर समुद्र में तैराकी की। इस तरह का विश्व कीर्तिमान जून 2011 में वेल्स में आयोजित एक कार्यक्रम के नाम दर्ज है, जिसमें 413 लोगों ने नग्न होकर समुद्र में तैराकी की थी।

First Published: Sunday, September 23, 2012, 10:18

comments powered by Disqus