Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 08:42
वाशिंगटन : अमेरिकी मरीन कोर ने उस वीडियो की जांच एक जनरल के हवाले कर दी है जिसमें मरीन सैनिकों को तालिबान आतंकियों के शवों पर मूत्र त्याग करते दिखाया गया है।
यदि इस मामले की जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई का फैसला भी इसी जनरल द्वारा किया जाएगा। मरीन कोर के कमांडेंट जनरल जेम्स एमोस ने बताया कि उन्होंने जांच का काम लेफ्टिनेंट जनरल थॉमस वाल्डहाजर को सौंपा है जो मध्य कमान मरीन कोर बलों के कमांडर हैं।
वीडियो इस सप्ताह इंटरनेट पर सामने आया था । अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा सहित अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व ने इसकी निन्दा की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 14:12