सैन्य अस्पताल नहीं भेजे जाएंगे मुबारक

सैन्य अस्पताल नहीं भेजे जाएंगे मुबारक

काहिरा : मिस्र की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को जेल अस्पताल से सैन्य अस्पताल स्थानांतरित करने की याचिका खारिज कर दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मुबारक और आंतरिक मामले के पूर्व मंत्री हबीब अल-अदली पिछले वर्ष देश में उनकी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों को मारने का आदेश देने के आरोप में उम्रकैद की सजा भुगत रहे हैं। काहिरा एडमिनिस्ट्रेटिव कोर्ट ने मुबारक को टोरा जेल अस्पताल से सैन्य अस्पताल भेजे जाने की याचिका मंगलवार को खारिज कर दी।

मुबारक के वकीलों ने उनकी गिरती सेहत का हवाला देते हुए हुए उनके स्थानांतरण की मांग की थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 13:25

comments powered by Disqus