Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 09:54
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में राजनीतिक नेतृत्व और सेना में तनाव के बीच पाकिस्तान तरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि वह सैन्य विद्रोह का समर्थन नहीं करेंगे। इमरान प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी द्वारा रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नईम खालिद लोधी को हटाए जाने के बाद देश में तख्ता पलट की अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
पूर्व क्रिकेटर ने लाहौर में कहा कि किसी भी असंवैधानिक कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 'जियो न्यूज' के मुताबिक, इमरान ने देश के मौजूदा हालात के लिए सरकार के साथ-साथ विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) को भी जिम्मेदार ठहराया।
पाकिस्तान में राजनीतिक नेतृत्व और सेना के बीच तनाव प्रधानमंत्री गिलानी द्वारा एक चीनी समाचार पत्र से यह कहे जाने के बाद बढ़ा कि सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी और देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शुजा पाशा ने अमेरिका को भेजे गए 'गोपनीय संदेश' मामले की जांच कर रहे सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष गैर-कानूनी तरीके से एकपक्षीय जवाब दाखिल किया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 15:29