सैन्‍य अफसरों की संख्या घटा रहा यूएस - Zee News हिंदी

सैन्‍य अफसरों की संख्या घटा रहा यूएस



 

वाशिंगटन : शीत युद्ध की समाप्ति के बाद पहली बार अमेरिका अपने सैन्य बलों के शीर्ष स्तर के अधिकारियों की संख्या में कटौती पर विचार कर रहा है। पेंटागन के अधिकारियों का कहना है कि इराक युद्ध की समाप्ति के बाद और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी को देखते हुए मार्च से जनरल और एडमिरल स्तर के 27 लोगों को हटाया जा रहा है।

 

समाचार पत्र ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के मुताबिक यह पहला मौका है, जब रक्षा विभाग शीत युद्ध के बाद अमेरिकी रक्षा विभाग इस तरह के पदों की संख्या में कमी करने जा रहा है। अमेरिका पर 11 सितंबर, 2001 के हमले के बाद यहां सेना का दायरा बढ़ गया था। ओबामा प्रशासन ने अगले एक दशक के दौरान रक्षा बजट में 450 अरब डॉलर की कटौती का फैसला किया है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 20:21

comments powered by Disqus