सैफ गद्दाफी को सुपुर्द करे लीबिया: आईसीसी - Zee News हिंदी

सैफ गद्दाफी को सुपुर्द करे लीबिया: आईसीसी




त्रिपोली: अंतरराष्ट्रीय अपराध कोर्ट ने लीबिया के अधिकारियों से कहा कि मरे गए तनाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम को सौंपे। जिसे हेग मानवता के विरुद्द अपराधों के लिए चाहता है।

 

सैफ अपने पिता गद्दाफी के साथ उसके तनाशाही के चार दशक के दौरान खुफिया प्रमुख अब्दुल्लाह के साथ नागरिकों की हत्या और सताने का दोषी पाया गया।

 

लीबियन अधिकारियों ने कहा कि वे सैफ को ट्राइल के लिए हेग पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन हेग के अनुरोध के बावजूद वे सुपुर्द करने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं।

 

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कोर्ट ने लिखित रूप से लीबिया के उस अनुरोध को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि सैफ की सुपुर्दगी को फिलहाल स्थगित किया जाय।

First Published: Thursday, April 5, 2012, 23:15

comments powered by Disqus