सोमालिया में जाति हिंसा में 30 मरे

सोमालिया में जाति हिंसा में 30 मरे

मोगादिशु: सोमालिया में चारागाह और पानी के अधिकारों को लेकर दो जातियों के बीच संघर्ष में कम से कम 30 लोग मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को गाल्गाडुड प्रांत के एक गांव में घटित, जिसमें 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।

अधिकारी ने कहा कि सालेबान और डुडुबल जाति के बीच हो रही लड़ाई में बुजुर्ग मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहे थे और जिसके बाद लड़ाई शांत हुई। इस देश में पानी और चारागाह को लेकर लड़ाई होना आम बात है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 11:09

comments powered by Disqus