Last Updated: Friday, March 23, 2012, 11:30
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के सोल में अपने भारतीय समकक्ष मनमेाहन सिंह तथा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करने की संभावना है। दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में अगले सप्ताह ये तीनों नेता परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
पाकिस्तानी सरकार के सूत्रों ने बताया कि तीनों नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर एक दूसरे से मुलाकात करने की संभावना है। सूत्रों ने बताया, ‘ओबामा के साथ बैठक तय हो गई है तथा गिलानी और सिंह के बीच मुलाकात का इंतजाम करने के लिए भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारी बातचीत कर रहे हैं।’ एक सूत्र ने बताया, ‘शांति प्रक्रिया, खासकर व्यापारिक संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में ठोस प्रगति हुई है और इसलिए हमें भारतीय और पाक प्रधानमंत्री के बीच मुलाकात तय होने की उम्मीद है।’ हालांकि इन मुलाकातों के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
26 मार्च से शुरू हो रहे दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के लिए गिलानी रविवार को सोल पहुंचेंगे। गिलानी की ओबामा के साथ बैठक ऐसे समय में होगी जब पाकिस्तानी संसद की संयुक्त बैठक शुरू होगी। इस बैठक में अमेरिका के साथ संबंधों की नई शर्तों पर बहस होगी जो राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी संसदीय समिति ने सुझाई हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि बैठक में इन नई शर्तों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 17:00