सोशल साइट ट्विटर ने शुरू की आपातकालीन संदेश सेवा

सोशल साइट ट्विटर ने शुरू की आपातकालीन संदेश सेवा

सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर ने आपातकालीन संदेश के लिए एक सेवा प्रणाली शुरू की है। यह संचार की अन्य लाइनें ठप होने पर महत्वपूर्ण सूचना प्रेषित करने में सहायक होगी।

ट्विटर ने कहा कि उसका ‘ट्विटर अलर्ट’ प्राकृतिक आपदाओं या अन्य आपात स्थितियों में उस समय बहुत उपयोगी साबित हो सकता है जब पारंपरिक चैनल जाम हो जाएं या बैठ जाएं। ट्विटर अलर्ट प्राप्त करने के इच्छुक लोग साइन-अप कर सीधे अपने फोन पर अधिसूचना प्राप्त कर सकेंगे।

अमेरिका, जापान और कोरिया के कुछ संगठनों को ट्वीटर पर ऐसे आपात संदेश भेजने को अधिकृत किया गया है। ट्वीटर इसी तरह दुनिया के अन्य सार्वजनिक संस्थानों ओैर गैर सरकारी संगठनों को इसकी मान्यता देगा। अभी अमेरिकी रेडक्रास, फेडरल एमरजंसी मैनेजमेंट एजेंसी, विश्व स्वास्थ्य संगठन और जापान तथा दक्षिण कोरिया के कुछ संगठन इसका उपयोग कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 17:03

comments powered by Disqus