Last Updated: Monday, October 17, 2011, 09:31
सिंगापुर : सौर उर्जा से चालित विश्व की सबसे बड़ी नौका एमएस टूरानो प्लैनेटसोलर 18 महीने में पूरी दुनिया की यात्रा के तहत सिंगापुर से मुंबई के लिए रवाना हो गई।
मोनाको बंदरगाह से 27 सितंबर 2010 को इस जहाज की यात्रा शुरू हुई थी। इस यात्रा के दौरान यह जहाज हिंद महासागर और स्वेज नहर को पार करते हुए अंत में वापस भूमध्यसागर पहुंचेगी जहां से इसका अगले साल मई तक मोनाको जाने का कार्यक्रम है।
एमएस टूरानो प्लैनेटसोलर के सूत्रों ने बताया कि हम दक्षिणी थाइलैंड के फुकेट पहुंचेंगे उसके बाद श्रीलंका होते हुए अगले माह के मध्य या अंत तक मुंबई पहुंच जाएंगे। इस नाव पर 537 वर्ग मीटर का फोटोवोल्टेक पैनल या सौर विद्युत पैदा करने वाला उपकरण है, जिससे नाव को चलाने के लिए एक मेगावाट बिजली पैदा होती है।
अब तक करीब 40,000 किलोमीटर की यात्रा में यह नाव मियामी, कानकुन, पनामा, गालापागोस द्वीप, बोरा बोरा, टोंगा, ब्रिसबेन, मनीला और हांगकांग पहुंच चुकी है। प्रवक्ता के मुताबिक मुंबई से आगे के मार्ग का कार्यक्रम अब तक तय नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 15:01