स्ट्रास कान हिरासत में, होगी पूछताछ - Zee News हिंदी

स्ट्रास कान हिरासत में, होगी पूछताछ

लिल्ली (फ्रांस) : फ्रांस पुलिस ने पेरिस और वाशिंगटन में वेश्यागमन के संबंध में पूछताछ के लिए पूर्व आईएमएफ प्रमुख डोमिनिक स्ट्रास कान को हिरासत में लिया है। गवाह के तौर पर मंगलवार को उन्हें समन जारी किया गया था, लेकिन अभियोजकों ने कहा कि अब वह संदिग्ध हैं। पिछले साल तक कान को फ्रांस में राष्ट्रपति पद के दावेदार के तौर पर माना जा रहा था।

 

उत्तरी शहर लिल्ली में वह स्वेच्छापूर्वक पुलिस स्टेशन पहुंचे। अभियोजकों ने कहा था कि एक संगठित गिरोह द्वारा वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने और ‘कंपनी कोषों के दुरुपयोग’ के संदेह में हिरासत में लिया जाएगा।
मजिस्ट्रेट उनके खिलाफ फैसला करेंगे कि क्या सबूत उनपर लगे आरोपों को सिद्ध करता है। उन्हें छोड़ने भी जा सकता है या आरोप भी लगाया जा सकता है। जमानत पर रिहा करने या हिरासत में भेजने का फैसला भी आ सकता है। सूत्र के मुताबिक जज स्ट्रास कान की हिरासत अवधि को बढ़ा सकते हैं।

 

फ्रांस के कानून के तहत संगठित वेश्यावृत्ति को बढावा देने के आरोप में 20 वर्ष तक की सजा और गबन से लाभ के लिए पांच वर्ष और जुर्माने का प्रावाधान है। छानबीन के बीच कान को 7.5 मीटर के एक सेल में रखा गया है जहां पर सामान्य गद्दा, एक सिंक और एक शौचालय की व्यवस्था है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 13:39

comments powered by Disqus