Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 10:02
लिल्ले (फ्रांस) : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पूर्व प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान को कथित देह व्यापार के नेटवर्क के बारे में दो दिनों तक पूछताछ करने के बाद फ्रांस की पुलिस ने रिहा कर दिया, लेकिन अगले माह उनसे फिर पूछताछ की जाएगी।
फ्रांस के इस राजनीतिज्ञ को कल यह भी बताया गया कि एक अमेरिकी दीवानी मामले में पहली सुनवाई 15 मार्च को होगी। यह मामला न्यूयॉर्क के एक होटल की परिचारिका ने दायर किया है जिसका आरोप है कि स्ट्रॉस कान ने उस पर यौन हमला किया था। इस प्रकार, स्ट्रॉस कान को अटलांटिक क्षेत्र के दोनों भागों में अगले माह कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। फ्रांस के एक न्यायिक सूत्र ने बताया कि कभी फ्रांस के अगले राष्ट्रपति पद के लिए अग्रणी दावेदार माने जा रहे स्ट्रॉस कान को लिल्ले में मजिस्ट्रेट के समक्ष 28 मार्च को भ्रष्टाचार और देह व्यापार संबंधी आरोपों के सिलसिले पेश होने के लिए सम्मन भेजा जाएगा।
अपने देश में डीएसके के नाम से चर्चित 62 वर्षीय स्ट्रॉस कान को करीब 32 घंटे की पूछताछ के बाद रिहा कर दिया गया। यह पूछताछ एक संगठित गिरोह द्वारा देह व्यापार करने वाली महिलाओं की दलाली को बढ़ावा देने तथा कंपनी की धनराशि का दुरूपयोग करने के आरोपों के सिलसिले में थी।
लिल्ले के पुलिस थाने के बाहर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे लेकिन स्ट्रॉस कान एक कार में बैठ कर चले गए। कार के साथ कुछ दूर तक पुलिस की एक मोटरसाइकिल गई। जांच से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, पूछताछ के दौरान स्ट्रॉस कान ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्हें जरा भी संदेह नहीं था कि पार्टी में वह जिन महिलाओं से मिले, वह देह व्यापार करने वाली थीं। इन महिलाओं का उनसे परिचय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कराया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 15:32