Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 09:16

वाशिंगटन : एडवर्ड स्नोडेन मामले के साये में अपने रूसी समकक्ष के साथ बातचीत शुरू करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा, ‘कूटनीति हॉकी के खेल की तरह है, जिसमें कभी-कभी टक्कर भी हो जाती है।’ केरी ने कहा, ‘कहने की जरूरत नहीं है कि अमेरिका और रूस के बीच का संबंध बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें दोनों चीजें शामिल हैं- परस्पर हित और कभी-कभी टकराते परस्पर विरोध हित।’
स्नोडेन को शरण देने के रूस के निर्णय के विरोध में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के साथ मास्को में होने वाली मुलाकात रद्द किए जाने के कुछ ही दिन बाद केरी ने रक्षा मंत्री चक हेगल के साथ अपने-अपने रूसी समकक्षों विदेश मंत्री सेरगी लावरोव और रक्षा मंत्री सेरगी शोयगु से भेंट की ।
केरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सेरगी लावरोव और मैं दोनों हॉकी खिलाड़ी हैं और जानते हैं कि कूटनीति हॉकी की खेल की भांति है, कभी-कभी टक्कर हो जाती है। इसलिए जिन क्षेत्रों में हम सहमत हैं उनसे हम बहुत खुश हैं, लेकिन ऐसे भी क्षेत्र हें जिन पर हमारा मतभेद है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 09:16