Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 14:00

क्वेटो : इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने कहा है कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन के गंतव्य के बारे में रूस फैसला करेगा। स्नोडेन फिलहाल मास्को हवाई अड्डे पर हैं।
कोरिया ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘शरण मांगने संबंधी आवेदन पर प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्नोडेन को इक्वाडोर की सीमा में होना चाहिए। फिलहाल स्नोडोन के गंतव्य के बारे में फैसला करना रूसी सरकार के हाथ में है।’ अमेरिका के जासूसी कार्यक्रम का भंडाफोड़ करने वाले स्नोडेन बीते 23 जून को हांगकांग से मास्को पहुंचे थे। इसके बाद से वह मास्को के हवाई अड्डे पर ही शरण लिए हुए हैं।
इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमने यह स्थिति पैदा नहीं की है। स्नोडेन विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के संपर्क में हैं जिन्होंने उन्हें इक्वाडोर में शरण मांगने की सलाह दी है।’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अमेरिकी सरकार के विचारों को सुनेगी, लेकिन अंतिम फैसला इक्वाडोर को ही करना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 30, 2013, 14:00