Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 11:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोमनागुआ/काराकास (निकारागुआ/वेनेजुएला) : निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरा ने मास्को हवाईअड्डे के पारगमन क्षेत्र में अटके पड़े अमेरिकी खुफिया जानकारी लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन के लिए उम्मीद की किरण जगाते हुए कहा है कि उनकी सरकार स्नोडेन को शरण देने के लिए तैयार है। स्नोडेन मास्को हवाईअड्डे पर किसी राष्ट्र द्वारा उन्हें शरण देने का इंतजार कर रहे हैं।
ओर्टेगा ने कल एक जनसभा में कहा, हम शरण के अधिकार का सम्मान करते हैं और यह साफ है कि अगर हालात इजाजत देते हैं, तो हम खुशी-खुशी स्नोडेन का स्वागत करेंगे और निकारागुआ में उनको शरण देंगे। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरा ने भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कल कहा, वेनेजुएला का प्रमुख होने के नाते मैंने युवक स्नोडेन को मानवता के आधार पर शरण देने और विश्व में सबसे शक्तिशाली साम्राज्य के उत्पीड़न से इस युवक की रक्षा करने का निर्णय लिया है। स्नोडेन 23 जून से मास्को के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हैं।
गौरतलब है कि अमेरिकी निगरानी कार्यक्रम की जानकारी उजागर करने के बाद अमेरिकी न्याय व्यवस्था से बचने के लिए मास्को हवाईअड्डे पर रुके हुए स्नोडेन ने शरण के लिए 27 देशों को आवेदन भेजा था। लेकिन ब्राजील और भारत समेत कई यूरोपीय देशों ने उनके इस अनुरोध को ठुकरा दिया।
First Published: Saturday, July 6, 2013, 11:54