स्पाइस जेट के विमान में बम की अफवाह - Zee News हिंदी

स्पाइस जेट के विमान में बम की अफवाह

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

काठमांडू: नेपाल में एक विमान में बम होने की खबर अफवाह साबित हुई. बम की खबर मिलने के बाद विमान को त्रिभुवन एयरपोर्ट पर रोका गया था.

स्पाइस जेट के इस विमान संख्या SG-42 को रविवार सुबह 10.40 बजे उड़ान भरना था. विमान में बम मिलने की खबर के बाद जो यात्री उसमें बैठ चुके थे उन्हें विमान से उतारने के बाद विमान की तलाशी शुरू कर दी गई लेकिन तलाशी अभियान में नेपाली सेना और नेपाली पुलिस की लंबी मशक्कत के बाद भी विमान में बम नहीं मिला.

इस विमान को नेपाल की राजधानी काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरना था. किसी यात्री ने विमान के पायलट को बम होने की जानकारी दी. उसके बाद एटीसी को पाटलट ने जानकारी दी और फिर विमान की उड़ान रद्द कर उसमें पहले से सवार यात्रियों को उतार कर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया गया. विमान में ब नहीं होने के बाद उसे उड़ान भरने की इजाजत एटीसी ने दे दी.

First Published: Sunday, September 25, 2011, 14:27

comments powered by Disqus