स्पेन में कप केक्स और केक पॉप्स की धूम

स्पेन में कप केक्स और केक पॉप्स की धूम

स्पेन में कप केक्स और केक पॉप्स की धूममेड्रिड : स्पेन में आज भी वेलेंटाइंस डे पर बमबोन्स सबसे पसंदीदा उपहार हैं, लेकिन इन दिनों कप केक्स और केक पॉप्स भी इस खास दिन का जश्न मनाने वालों की पसंद में शुमार हो रहे हैं। जेली बीन्स, फ्रेंच मैकरून्स और रेड वेलवेट केक वेलेंटाइंस डे पर अपने साथी को देने के लिए लोगों के पसंदीदा उपहार हैं।

इस वेलेंटाइंस डे पर मिठाई की दुकानों और केक विक्रेताओं ने वेलेंटाइंस डे पर कुछ खास करने के उद्देश्य से बमबोन्स और दिल के आकार का केक बाजार में उतारे हैं। मेड्रिड की मशहूर केटरर इजाबेल मेस्ट्रे ने जिन्होंने 1997 में नेशनल गेस्ट्रोनोमी पुरस्कार जीता था, वेलेंटाइंस डे पर विशेष प्रकार के कप केक्स की श्रृंखला बाजार में उतारी है।

वेलेंटाइंस डे पर कप केक्स की मांग इसलिए भी है क्योंकि इसकी कीमत एक बड़े आकार के पूरे केक से काफी कम होती है। इसी तरह केक पॉप्स बमबोन्स का ही परिष्कृत और छोटा रूप है जो खासकर उन लोगों को ज्यादा पसंद आते हैं जो वेलेंटाइंस डे पर अपने साथी को अलग तरह के उपहार देना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 14, 2013, 14:56

comments powered by Disqus