स्पेन में टमाटर और रोमांस की मस्ती

स्पेन में टमाटर और रोमांस की मस्ती

स्पेन में टमाटर और रोमांस की मस्तीबुनोल : स्पेन के बुनोल शहर में हजारों लोगों ने आज टमाटरों की होली खेली। उन्होंने एक दूसरे को टमाटर के रस में सराबोर कर दिया और 120 टन टमाटर से यहां की सड़कें लाल हो गई।

‘टोमाटीना’ नाम के इस त्योहार को मनाने के लिए शराब के नशे में मस्त 40,000 पुरूष और महिलाएं शहर के प्लाजा मेयर स्कवायर पर जमा हुए थे।

इनमें से कई लोगों ने अपनी कमीज उतारी हुई थी और तैरने में इस्तेमाल किए जाने वाले चश्मे पहने हुए थे ताकि उनकी आंखों का बचाव हो सके।

आसपास की इमारतों के बरामदे दर्शकों से भरे हुए थे। उनमें से कुछ लोग नीचे भीड़ पर टमाटर भी फेंक रहे थे।
शहर के प्रवक्ता राफेल पेरेज ने बताया, ‘हमारे पास ज्यादा जगह नहीं है लेकिन कोई और उपाय भी तो नहीं है।’ उन्होंने बताया कि यह 1945 से मनाया जाता है।

उल्लेखनीय है कि टोमाटीना हर साल अगस्त के आखिरी बुधवार को मनाया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 19:05

comments powered by Disqus