Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 09:25
अलमेरिया (स्पेन): स्पेन के दक्षिण पूर्वी कस्बा वेरा में 729 लोगों ने एक ही समय समुद्रतट पर निर्वस्त्र होकर नहाने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया। सर्वाधिक संख्या में सामूहिक नग्न स्नान के लिए वेरा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था, जहां एक साथ 506 लोगों ने निर्वस्त्र होकर स्नान करने का रिकॉर्ड बनाया था।
स्पेन के अलमेरिया प्रांत के इस कस्बे में `द वर्ल्ड्स बिगेस्ट स्ट्रिप ऑफ` नारे के साथ तथा वेरा सिटी हॉल एवं स्पेन नग्नतावाद संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शुरू किए गए इस अभियान ने लोगों को सुबह से ही इसमें हिस्सा लेने के लिए आकर्षित करना शुरू कर दिया।
दोपहर तक सामूहिक निर्वस्त्र स्नान के लिए निर्धारित समय पर एल प्लायाजो समुद्रतट पूरी तरह लोगों से भर चुका था। समुद्रतट के प्रवेशद्वार पर लोगों की गिनती की गई तथा सभी लोगों को 50-50 के समूहों में बांट दिया गया। सभी प्रतिभागियों को टिकट एवं पंजीकरण संख्या प्रदान की गई। पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया को नोटरी के समक्ष फिल्माया गया।
कस्बे के महापौर के सलाहकार जुआन डी ला क्रूज के अनुसार, यह रिकॉर्ड कायम करने के साथ ही वेरा अपनी पर्यटन क्षमता बढ़ाना चाहता है तथा खुद को अंतर्राष्ट्रीय नग्नतावाद या नग्नता केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 09:25