स्पेन में फैली आग में तीन लोगों की मौत

स्पेन में फैली आग में तीन लोगों की मौत

मैड्रिड : स्पेन के पूर्वोत्तर हिस्से में स्थित कैटालोनिया में जंगलों में लगी आग के कारण तीन लोग मारे गए हैं और यातायात प्रभावित हुआ है ।

क्षेत्रीय सरकारी प्रवक्ता फेलिप पुइग ने बताया कि जंगलों में लगी आग के कारण रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया है । इसके साथ ही बार्सिलोना शहर को स्पेन से जोड़ने वाले सीमा के आर पार के मार्गो को भी बंद कर दिया गया है ।

क्षेत्रीय अग्निशमन विभाग ने बताया कि एक व्यक्ति अपने घर के आसपास तक पहुंची आग की लपटों को बुझाने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मारा गया । दो व्यक्तियों की कार में आग लगने के कारण वे समुद्र में कूद गए जिससे डूबने से उनकी मौत हो गयी।

दमकल अधिकारियों ने कल बताया था कि 80 से अधिक टीमों को आग पर काबू पाने के काम में लगाया गया है । यह आग फ्रांस के साथ लगती सीमा से शुरू हुई बतायी जाती है । (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 08:29

comments powered by Disqus