Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 20:50

एमस्टर्डम: स्पेन के मलागा से एमस्टर्डम के सीफोल हवाई अड्डा के लिए उड़े विमान के अगवा होने की आशंका निराधार लग रही है। डच और स्पेनीश मीडिया में आज आई खबरों में एक यात्री के हवाले से बताया गया है कि बंधक बनाए जाने जैसी कोई स्थिति नहीं थी।
स्पेनीश अखबार अल पेइस ने स्पेनीश एयरलाइन वुएलिंग के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि विमान अगवा नहीं हुआ था और उन्होंने इस घटना के लिए पायलट और नियंत्रण टावर के बीच संचार में आई समस्या को जिम्मेदार ठहराया है।
राष्ट्रीय डच प्रसारणकर्ता ने विमान के एक यात्री से फोन पर बात की, जिन्होंने बताया कि विमान का माहौल शांतिपूर्ण था और बंधक बनाए जाने जैसे हालात नहीं थे।
मौके पर मौजूद फोटोग्राफरों के मुताबिक इस विमान को सीफोल हवाई अड्डे पर मुख्य टर्मिनल से करीब दो किलोमीटर दूर एक कोने पर खड़ा किया गया, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने चारों ओर से घेर रखा था। वहां कई एंबुलेंस लगी हुई थी।
न्यूज वेबसाइट नु. एनएल ने खबर जारी कर बताया था कि दो एफ.16 लड़ाकू विमानों के घेरे में इस विमान को सिफोल तक लाया गया। यह खबर रक्षा मंत्रालय के हवाले से दी गई थी।
हवाई अड्डा अधिकारियों और सुरक्षा सेवाओं ने इस बारे में टिप्पणी नहीं की। इस बारे में और ब्योरा नहीं मिल सका है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 18:31