Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 07:09
वाशिंगटन : दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने कहा है कि उसके कुछ सदस्यों के न्यूज फीड के साथ ग्राफिक छवियां आने के पीछे एक ‘समन्वित स्पैम (अवांछनीय मेल) हमला’ जिम्मेदार है।
करीब 80 करोड़ से अधिक सदस्यों वाले फेसबुक ने कहा कि उसके कुछ सदस्य धोखे से और बिना जाने अपमानजनक चीजों को एक दूसरे से साझा कर रहे हैं। फेसबुक ने अपने बयान में कहा कि हाल ही में हमने महसूस किया है कि एक समन्वित स्पैम हमला हुआ है जिसने ब्राउजर की अंतिसंवेदनशीलता को निशाना बनाया है।
कंपनी के पालो अल्टो ने कहा, ‘हम इस हमले के कारण हुए नुकसान को सीमित करने के लिए तेजी से प्रयास कर रहे हैं और अब हम जांच की इस प्रक्रिया में हैं कि जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा सके।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 12:39