Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 11:41
वाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मेमोगेट मामले को लेकर वाशिंगटन में पाकिस्तानी राजदूत के पद से इस्तीफा देने वाले हुसैन हक्कानी के साथ ठीक से बर्ताव किया जाए।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान के कानून के तहत हक्कानी को सभी तरह के कानूनी विचार का मौका मिलेगा। हम स्थिति पर नजदीकी नजर रखेंगे।’
अब तक अमेरिका इसे पाकिस्तान का अंदरुनी मामला करार देते हुए टिप्पणी से बचता रहा है। विक्टोरिया ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार को सार्वजनिक तौर पर अमेरिकी राय से अवगत कराने का समय आ गया है। विक्टोरिया ने कहा कि स्वदेश लौटने के बाद से हक्कानी की पत्नी लगातार अमेरिकी विदेश विभाग के संपर्क में है। माना जा रहा है कि हक्कानी की पत्नी ने इस मुद्दे पर अमेरिका के कई सांसदों से मुलाकात की थी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 17:11