हक्कानी नेटवर्क पर अमेरिका सख्त - Zee News हिंदी

हक्कानी नेटवर्क पर अमेरिका सख्त

वाशिंगटन : अमेरिका ने हक्कानी के शीर्ष कमांडरों पर लक्षित हमलों के विकल्प को खुला रखते हुए अफगानिस्तान के विद्रेाही संगठन के खिलाफ एक नयी आक्रामक पहल शुरू की है। अमेरिका का मानना है कि इस विद्रोही संगठन को पाकिस्तान का समर्थन मिला हुआ है।

 

वाशिंगटन पोस्ट ने ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस नई रणनीति के तहत उत्तरी वजीरिस्तान की राजधानी मीरानशाह में हक्कानी नेटवर्क के निकट मिसाइल हमले किए जाने हैं। हालांकि पिछले कई वर्षों में इस शहर को अमेरिकी ड्रोन हमलों ने अपने हमलों का निशाना नहीं बनाया है। इस नई रणनीति को उत्तरी वजीरिस्तान में सघन ड्रोन हमलों के तौर पर पहले ही शुरू किया जा चुका है।

 

अमेरिकी ड्रोन विमानों ने पिछले दिनों के दौरान चार बार इस इलाके में हमला किया है जिसमें हक्कानी नेटवर्क के 19 लड़ाकों की मौत हुई है। इसमें इस संगठन का कमांडर जांबाज जादरान उर्फ जमीन भी शामिल है। जादरान बदरूद्दीन हक्कानी का एक कमांडर और नेटवर्क के प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी का भाई था। वह हक्कानी नेटवर्क के लिए संचार और साजो-सामान मामलों का प्रभारी था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 08:10

comments powered by Disqus