हक्कानी नेटवर्क संबंधी एक्ट पर ओबामा की मुहर

हक्कानी नेटवर्क संबंधी एक्ट पर ओबामा की मुहर

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस द्वारा पारित एक ऐसे अधिनियम पर दस्तखत कर दिए हैं जिसके तहत हक्कानी नेटवर्क को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने का फैसला विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर छोड़ दिया गया है।

हाल में अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों-प्रतिनिधि सभा और सीनेट द्वारा पारित किए गए ‘हक्कानी नेटवर्क टेररिस्ट डेजिगनेशन एक्ट 2012’ पर ओबामा ने कल हस्ताक्षर किए। अमेरिकी सांसद बार-बार यह मांग करते आ रहे थे कि हक्कानी नेटवर्क को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए।

पाकिस्तान स्थित यह खूंखार आतंकी संगठन 2008 में काबुल में भारतीय दूतावास सहित अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर बहुत से हमलों में शामिल रहा है। भारतीय दूतावास पर हुए हमले में 58 लोग मारे गए थे। नेटवर्क के कुछ बड़े नेताओं के खिलाफ प्रतिबंध लगा चुका अमेरिकी विदेश विभाग अब तक इसे विदेशी आतंकी संगठन घोषित करने के कदम का विरोध करता रहा है।

हालांकि, विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पिछले साल के अंत में घोषणा की थी कि संगठन के खिलाफ प्रतिबंध प्रक्रिया में हैं और इस संबंध में विदेश विभाग द्वारा औपचारिक घोषणा की जानी बाकी है। उन्होंने उल्लेख किया था कि इस बारे में प्रक्रिया जारी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 13:45

comments powered by Disqus