Last Updated: Wednesday, September 28, 2011, 07:38
वाशिंगटन : हक्कानी नेटवर्क के बदरूद्दीन हक्कानी सहित शीर्ष सात नेताओं पर पाबंदी लगाने के बाद इस पूरे संगठन को आंतकवादी संगठन घोषित करने पर विचार कर रहा है.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने संवाददाताओं से कहा कि हम अभी पूरे संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित करने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि हक्कानी के नेताओं को व्यक्तिगत तौर पर इस सूची में शामिल किया गया है, लेकिन पूरे संगठन को इसमें शामिल करने पर अभी विचार किया जा रहा है.
विदेश मंत्रालय ने डिजाइनेशन 13224 वाले कई एग्जीक्यूटिव आर्डर पर अमल किया है जो कि हक्कानी नेटवर्क के वित्तप्रदाता, नेता और उसके कुछ अत्यंत खतरनाक संचालकों को लक्षित करते हैं. बदरूद्दीन अलकायदा से जुड़े हक्कानी नेटवर्क का शीर्ष नेता है और अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस साल मई में इसे आतंकवादी घोषित कर दिया है.
उन्होंने कहा, ‘हम लोगों ने हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर विदेश मंत्रालय अथवा वित्त मंत्रालय के माध्यम से कार्रवाई की है.’ नुलैंड ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूरे संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए विचार कर रहे हैं.’ हक्कानी को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने में हो रही देरी के बारे में नुलैंड ने कहा कि इस सूची में शामिल करने के लिए अनेक विधिक प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 28, 2011, 13:08