हक्कानी ने जरदारी के इशारों पर किया काम: एजाज - Zee News हिंदी

हक्कानी ने जरदारी के इशारों पर किया काम: एजाज




इस्लामाबाद : मेमो कांड के मुख्य आरोपी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी मंसूर एजाज ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने सरकार के वरिष्ठ नेताओं के इशारों पर काम किया और वह सेना तथा आईएसआई प्रमुखों के लिए अपनी बातचीत में बुरे लड़के के कोड नाम से संबोधित करते थे।

 

लंदन से वीडियो लिंक के जरिए पाक सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायिक जांच आयोग के समक्ष अपनी गवाही के दूसरे दिन एजाज ने यह टिप्पणियां की हैं। आयोग उस मेमो कांड की जांच कर रहा है जिसने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया था। हालांकि एजाज ने ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं करायी जो पहले से ही उनके द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल उनके बयानों में शामिल नहीं रही हो।

 

उन्होंने दावा किया कि हक्कानी पाकिस्तान सेना प्रमुख और आईएसआई प्रमुख के लिए बुरे लड़के कोड शब्द का इस्तेमाल करता था। हक्कानी को इस कांड के सार्वजनिक होने के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।
एजाज ने अपनी गवाही में कहा कि हक्कानी ने उन्हें एक संदेश भेजा था जिसमें पाकिस्तानी सरकार को दोस्त कहा गया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि हक्कानी की पत्नी के उपनाम इस्पानी का इस्तेमाल अमेरिकियों के लिए कोड शब्द के रूप में किया जाता था।

 

एजाज ने यह भी दावा किया कि हक्कानी ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार ओसामा बिन लादेन की विधवा तक अमेरिकी अधिकारियों की पहुंच बनाने की इच्छुक है। लादेन पिछले साल मई में ऐबटाबाद में अमेरिकी बलों की कार्रवाई में मारा गया था। इसके बाद ही मेमो कांड उजागर हुआ था जिसमें कहा गया था कि लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान ने संभावित तख्तापलट को टालने के लिए अमेरिकी मदद मांगी थी।

 

एजाज ने कहा है कि उसने हक्कानी की मंजूरी के बिना ही खुद मेमो का पहला मसौदा तैयार किया था।
एजाज गुरुवार को लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग गए और अपनी गवाही को जारी रखा जो कल शुरू हुई थी। तीन सदस्यीय आयोग ने इस्लामाबाद से कार्यवाही का संचालन किया।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 23:28

comments powered by Disqus