हत्याकांड में अमेरिकी सैनिक को मौत की सजा ! - Zee News हिंदी

हत्याकांड में अमेरिकी सैनिक को मौत की सजा !

वाशिंगटन: अमेरिका के एक सैनिक पर कंधार में 11 मार्च को तैनाती के दौरान महिलाओं और बच्चों समेत 17 अफगान नागरिकों की हत्या करने और छह अन्य की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।

 

इस सैनिक की पहचान अधिकारिक तौर पर सेना के स्टाफ सार्जेन्ट रॉबर्ट बलेस के तौर पर की गयी है और उसे मौत की सजा सुनायी जा सकती है।

 

पेंटागन के प्रवक्ता नौसेना कैप्टन जॉन किर्बी ने बताया ‘इस प्रक्रिया का यह पहला कदम है। ’ बलेस पर यूनिफॉर्म कोड ऑफ मिल्रिटी जस्टिस (यूसीएमजे) के तहत आपराधिक आरोप लगाये गये हैं।

 

वह वाशिंगटन के ज्वाइंट बेस लेविस मैक्कॉर्ड के मुख्यालय 3 डी इन्फैन्ट्री रेजीमेंट की दूसरी बटालियन में तैनात था। वर्तमान में वह कन्सास के फोर्ट लीवनवर्द में एक जेल में बंद हैं। अब ज्वाइंट बेस लेविस मैक्कॉर्ड स्थित स्पेशल कोर्ट-मार्शल कन्वेनिंग अथॉरिटी यह तय करेंगे कि क्या यूसीएमजे के अनुच्छेद 32 के तहत लगाए गए आरोपों की जांच का आदेश देना चाहिए या नहीं।

 

अनुच्छेद 32 के जांच के तहत अधिकारी कमांड को लिखित में गैर बाध्यकारी रिपोर्ट सौंपेंगे जो सबूतों और आरोपों के संबंध में होगी। कुल 17 व्यक्तियों की हत्या के आरोपों में से एक में भी अगर बलेस दोषी पाया जाता है तो उसे पेरोल के साथ न्यूनतम उम्र कैद की सजा हो सकती है। अधिकतम सजा के तौर पर उसे मृत्युदंड दिया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 11:54

comments powered by Disqus