Last Updated: Thursday, April 18, 2013, 19:05

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस समर्थित हथियार नियंत्रण विधेयक को खारिज कर देने के सीनेट के निर्णय को ‘शर्मनाक’ करार दिया है और सीनेटरों पर शक्तिशाली आग्नेयास्त्र लॉबी के आगे समर्पण करने का आरोप लगाया है। विधेयक कल पारित नहीं हो सका। इसके पक्ष में 46 जबकि विपक्ष में 54 मत पड़े। इसे पारित करने के लिए 60 मतों की जरूरत थी। ओबामा की अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सीनेटरों ने इसके खिलाफ मतदान किया जबकि केवल चार रिपब्लिकन सीनेटरों ने ही इसके समर्थन में मतदान किया।
नाराज ओबामा ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में टिप्पणी करते हुआ कहा, ‘कुल मिलाकर यह वाशिंगटन के लिए काफी शर्मनाक दिन है। मैं अमेरिकी लोगों को एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि यदि वे इस निर्णय से हार नहीं मानते हैं तो हम अब भी हथियार हिंसा को कम करने के लिए अर्थपूर्ण बदलाव कर सकते हैं। कांग्रेस के बिना भी मेरा प्रशासन अपने समुदायों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना जारी रखेगा।’ दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रीय रायफल संघ (एनआरए) ने विधेयक के सीनेट में पास न होने का स्वागत किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 18, 2013, 11:53