हमला हुआ तो पाकिस्तान का साथ देंगे करजई - Zee News हिंदी

हमला हुआ तो पाकिस्तान का साथ देंगे करजई




इस्लामाबाद : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा है कि अमेरिका और भारत सहित अगर कोई भी देश पाकिस्तान पर हमला करता है तो उस सूरत में उनका देश पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा।

 

पाकिस्तानी के एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में करजई ने कहा, भगवान ऐसी स्थिति को रोके लेकिन यदि किसी भी वक्त पाकिस्तान और अमेरिका के बीच युद्ध होता है तो हम पाकिस्तान का साथ देंगे। जब करजई से यह पूछा गया कि अगर भारत हमला करता है तो क्या अफगानिस्तान, पाकिस्तान का साथ देगा तो उन्होंने कहा, कोई भी पाकिस्तान पर हमला करता है तो अफगानिस्तान, पाकिस्तान का साथ देगा। अफगानिस्तान, पाकिस्तान का भाई होगा और वह अपने भाई से विश्वासघात नहीं करेगा।

 

गौरतलब है कि इस बयान से चंद हफ्ते पहले ही तालिबान आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान के कथित संबंधों पर करजई ने सवाल खड़े किए थे। उनका हालिया बयान ऐसे समय में आया है जब हक्कानी जैसे आतंकवादी समूहों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर पाने के कारण अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में खटास आई है।

 

इससे पहले शुक्रवार को, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि हक्कानी जैसे आतंकवादी समूहों के खिलाफ अमेरिका एकतरफा कार्रवाई नहीं करना चाहता है लेकिन उन्होंने पाकिस्तान से यह भी मांग की थी कि वह कुछ दिनों या हफ्तों के भीतर इस समूह के खिलाफ कार्रवाई करे। जब करजई से यह पूछा गया कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो वह क्या करेंगे तो उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान पर कोई भी हमला करता है और इस देश के लोगों को अफगानिस्तान की सहायता की जरूरत पड़ती है तो अफगानिस्तान, पाकिस्तान के साथ खड़ा होगा।


 

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और शांति दूत बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या के बाद करजई ने पाकिस्तान की भूमिका पर काफी सवाल खड़े किए थे और यहां तक कहा था कि पाकिस्तान के सहयोग के बिना तालिबान कुछ भी करने में सक्षम नहीं है। साक्षात्कार के दौरान पाकिस्तान के प्रति करजई का रुख काफी नरम रहा और उन्होंने इस देश को अपना भाई बताया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान हमारा भाई है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ चाहे जो भी किया हो उसके बावजूद वह हमारा भाई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 00:54

comments powered by Disqus