हमले का शिकार हो रही वेबसाइट : विकीलीक्स

हमले का शिकार हो रही वेबसाइट : विकीलीक्स

लंदन : विभिन्न गोपनीय दस्तावेजों में छुपे राजों का खुलासा करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स का कहना है कि वह ‘डेनायल ऑफ सर्विस’ हमले का शिकार हो रहा है जिसके कारण करीब एक सप्ताह तक लोगों का संपर्क उससे कट गया था।

रविवार देर रात जारी एक बयान में समूह ने कहा कि इस तरह के हमले अगस्त से शुरूआत से तेज हुए हैं।

‘डेनायल ऑफ सर्विस’ हमले का अर्थ है वेबसाइट से इतनी तेजी से सेवा मांगना कि वो उसे दे ही न पाए और काम करना बंद कर दे ।

विकीलीक्स का कहना है कि उसके पास प्रति सेकेंड 10 गीगाबाइट के हिसाब से हमसे जानकारी मांगी गई । यह हजारों अलग-अलग इंटरनेट पतों से किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 09:06

comments powered by Disqus