हमले में बाल-बाल बचे यमन के प्रधानमंत्री

हमले में बाल-बाल बचे यमन के प्रधानमंत्री

सना : यमन के प्रधानमंत्री के काफिले पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी, पर वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यमन के दक्षिणी क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी पर जानलेवा हमला किए जाने के बाद राजधानी सना में प्रधानमंत्री मोहम्मल सलिम बसिंदवा के काफिले पर भी हमला हुआ।

प्रधानमंत्री के एक मीडिया सहयोगी अली अल सरारी ने बताया कि बिना नंबर प्लेट के वाहन पर सवार बंदूकधारियों ने प्रधानमंत्री के तीन वाहनों के काफिले पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। कुछ वाहनों में गोलियां लगने से छेद भी हो गए, हालांकि इस हमले में बसिंदवा बाल-बाल बच गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 09:32

comments powered by Disqus