Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 14:06
मुंबई : लंदन में हुए हमले से विचलित हुए बिना आपरेशन ब्लू स्टार के नायक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केएस बरार ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि वह इस हमले से न तो भयभीत होंगे और न ही अपनी बात रखने से डरेंगे।
78 वर्षीय बराड़ ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा कि मैं (इस हमले से) आतंकित नहीं हो सकता। हालांकि मुझे अपना ध्यान रखना होगा लेकिन अपनी बात दृढ़ता के साथ रखूंगा। उन्होंने सरकार के उस दावे पर नाखुशी जताई जिसमें उसने कहा था कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराये जाने की कोई जरूरत नहीं थी।
बराड़ ने कहा कि गृह मंत्रालय का अपना विचार हो सकता है..वे कहते आ रहे है कि मैंने उन्हें (लंदन यात्रा के बारे में) नहीं बताया था। उन्होंने कहा कि यदि जरूरी हुआ तो सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। क्या मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि (सरकार) बहुत गैरजिम्मेदार है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 14:06