'हमास-इजरायल के बीच संघर्ष विराम जल्द'

'हमास-इजरायल के बीच संघर्ष विराम जल्द'

'हमास-इजरायल के बीच संघर्ष विराम जल्द'काहिरा : मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी ने कहा है कि उनकी सरकार इजरायलियों और फलस्तीनियों से संपर्क बनाए हुए हैं और ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि उनके बीच जल्द ही संघर्ष विराम हो सकता है। मोरसी ने कल तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तैयीप एरदोगन के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ऐसे कुछ संकेत हैं कि जल्द ही संघर्ष विराम हो सकता है।’

बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में अब भी कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार फलस्तीनियों और इजरायलियों दोनों के साथ ही लगातार बातचीत कर रही है। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व में कहा था कि उनका आंदोलन संघर्ष विराम पर सहमत नहीं होना चाहता क्योंकि उसे संघर्ष विराम की शर्तों की गारंटी को लेकर संदेह है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 18, 2012, 09:51

comments powered by Disqus