Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 19:58
यरूशलम: फलस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रतिद्वंद्वी इस्लामी संगठन हमास के प्रमुख खालिद मशाल की आलोचना की है । मशाल ने कहा था कि वह इजरायल को कभी भी मान्यता नहीं देंगे और यहूदी देश को नष्ट कर देंगे, जिसके लिए अब्बास ने उनकी आलोचना की ।
अब्बास ने कहा कि इस्राइल को मान्यता नहीं देने के खालिद मशाल के बयान से मैं सहमत नहीं हूं क्योंकि वास्तव में हमने 1993 में इसे मान्यता दे दी । तुर्की की राजधानी अंकारा में दो दिवसीय दौरे के समापन पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि चार बिंदुओं वाले समझौते (फतह और हमास के बीच) में दो राष्ट्र के सिद्धांत की बात है । और मशाल ने इस समझौते को मान्यता दी थी । इजरायल की ऑनलाइन न्यूज वेबसाइट वाई नेटन्यूज के मुताबिक ऐसे बयान क्षेत्र में दो राष्ट्र के सिद्धांत में बाधा हैं, जिससे और हिंसा भड़केगी ।
पिछले हफ्ते गाजा के अपने पहले दौरे में मशाल ने कहा था कि हमास का उनका धड़ कि इजरायल को कभी भी मान्यता नहीं देगा और इसलिए इजरायल की कोई वैधानिकता नहीं है, चाहे कितना भी वक्त लग जाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 19:58