Last Updated: Monday, November 19, 2012, 20:15
गाजा सिटी : इजरायल की सेना ने सोमवार को ‘चेतावनी प्रसारित करने के लिए’ गाजा स्थित हमास के एक टेलीविजन स्टेशन के कार्यक्रमों का प्रसारण अपने हाथ में ले लिया।
हमास के आधिकारिक स्टेशन अल-अक्सा ने एक बयान में कहा कि इजरायल की सेना ‘अल-अक्सा टेलीविन में हस्तक्षेप कर रही है।’इजरायल की सेना के एक प्रवक्ता ने कहा,‘हमने चेतावनियां प्रसारित करने के लिए हमास टेलीविजन पर कब्जा किया है।’
बहरहाल, गाजा में एएफपी के संवाददाताओं ने कहा कि उन्हें सेना की ओर से भेजी गई कोई चेतावनी नहीं दिखी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 20:15